क्या चीन इमरान खान जिन से दोस्ती कराके पछता रह गया है।

इमरान खान जो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री है। जो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री का पद 18 अगस्त 2018 को चुने गए है। लेकिन जब से इस साक्ष्य ने प्रधान मंत्री का कारोबार संभाला है। जब से पाकिस्तान की ज़िंदगी बदल गयी है। और पाकिस्तान के लोगो का जीना हराम हो गया है।
जब से इमरान खान ने चीन के साथ दोस्ती करी है। उस ने पाकिस्तान चीन के पैरो पर गिरा दिया है। पाकिस्तान जब से इमरान के हाथो में गया है। उसकी GDP growth 5.8 हो गई है और उसके विकास का 0.38 की रफ़्तार से बढ़ रहा है। जब भारत और पाकिस्तान के संबंधन ख़राब हुए थे POK की बजा से और भारत ने कश्मीर से धरा 370 हटाया था। जब पाकिस्तान की हालत बहुत ख़राब हो गई थी। पाकिस्तान में लोगो की पास खाने के लिए कुछ नहीं था। वहाँ महगी इतनी बढ़ गई थी कि लोग अपने घरो में खाना छुपा -छुपा कर रखा रहे थे। अपने लोगो से ही लड़ रहे थे। और अभी कोरोना की बजा से हालत और ख़राब हो गयी है।
ये सब हालत पाकिस्तान -भारत से बुरे संबंधन बनाने ,पुलवामा में हमला कर भाना अमेरिका से संबंधन बुरे करना। और LAC भारत चीन के बीच लड़ाई में अपने सिपाही भेजना। ये सभी कारण है पाकिस्तान और चीन की दोस्ती की वजह से और काहीना कही इस में चीन का हाथ है क्या अब ऐसा लगता है। और -
क्या चीन दोस्ती के लायक है की नहीं ?
पाकिस्तान की मीडिया ,देश की लोग और उसकी पार्टी के लोगो को पाकिस्तान और चीन की दोस्ती से कुछ नहीं है। और सीधा कारण चीन को ही बताते है।
ये सभी कारण पाकिस्तान की currency में भी बहुत प्रभाव डलते है और इन सभी की वजह से इमरान खान ने पाकिस्तान को चीन के हाथो गिरभी रख दिया।
What did you think on this study?